Golden Thoughts Of Life In Hindi पोस्ट हमें जीवन में उत्साहित आनंदित रहने के लिए प्रेरित करते है। अपने लक्ष्य की तरफ जाने के लिए हमें Inspirational Thoughts in Hindi और Motivational Quotes in Hindi जैसे प्रेरक कोट्स पढ़नेसे मोटिवेशन मिलता है। पर सिर्फ पढ़नेसे कुछ नहीं होता ,अपना लक्ष्य पाने के लिए बहोत सारी रातों का दिन बनाना पड़ता है। मेहनत काने के बाद हे हम सफल हो पाते है। इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ प्रेरक बेहतरीन Golden Thoughts Of Life In Hindi लेके आये है। अगर आपको ये Life Positive Quotes In Hindi पसंद आये तो अपने दोस्तों और अपनी फॅमिली के साथ शेयर करना न भूले।


Golden Thoughts Of Life In Hindi

वक्त और अपेक्षा बदलते ही सब के असली चेहरे सामने आ जाते है या फिर हम में कुछ कमी आ जाती है या वो अभिनय अच्छा करने लगते है।
जहां एक निराश मनुष्य,किसी भी कार्य में उसका दुष्परिणाम खोज लेता है।
वहीं जिज्ञासु और आशावादी मनुष्य हर मुश्किल कार्य में भी एक अवसर खोज लेता है।
जब किसी निर्धन के दिन फिरते हैं तो वही सगे संबंधी जो पहले इस से आँखें चुराते थे, इसकी मार्ग में आँखें बिछाने लगते हैं।
"किसान की भी क्या मज़बूरी है ,यहाँ छत टपकती है उसकी
फिर भी बरसात की दुआ भगवान से करता है।

अध्यापक और जीवन में बस इतना ही अंतर है
अध्यापक उपदेश सिखाकर परीक्षा लेता है, जीवन परीक्षा लेकर उपदेश सिखाती है।
घमंड में डूबे मनुष्य को ,ना तो स्वयं की चूक दिखाई देती है और ना दूसरों की कोई बात अछि लगती है।
एक दिन स्वयं की खोज ले ली
जो भी मिला वो मेरा ही थी लेकिन मेरा कभी नहीं लगा।
हमारे जीवन की सबसे बड़ा सौभाग्य ये हैं की
जब हम रूठ जाये तो हमें मनाने वाला भी कोई होना चाहिए ।
पीड़ा तब होती है,जब स्वयं को चोट लगती
वरना दूसरों के तो सिर्फ रक्त ही नजर आता है उनकी पीड़ा नहीं।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

अपने शत्रु को मौन बैठा देखकर
शांत रहना मूढ़ता की पराकाष्ठा होगी।
जो प्राप्त नहीं हो पाता है बस वही याद रह जाता है
वरना बाकी देती तो बहुत कुछ है ये ज़िंदगी हमें ।
संसार को समझने से पहले स्वयं को कठोर कर लो
नहीं तो ये संसार कुचल के रख देगा आपके हिम्मत को।
सुगंध से हमारे कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है
आनंद तो तब आएगा जब आपके आचरण से सुगंध आए ।
कथन तो में भी साधारण ही करता हूँ
बस समझने वाले इसे असाधारण बना देते है।
सूरज कितना भी तेज हो कभी महासागर को सूखा नही सकता
उसी तरह आशा का सागर किसी एक असफलता से खाली नही हो सकता।
अगर हमारे समझ में आ गया तो उसे क्या परखना और अगर नहीं आया तो परख के देख लो एक बार ,फिर समझ में भी आ जायेगा।
अगर जीवन के सफर में कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ
अब जो भी मिले इस सफर में उसकी दुनिया ठहर जानी चाहिए।

किसी पर भी पक्का विश्वास नहीं करना चाहिए
क्योंकि नमक और शक्कर का रंग हमेहा एक जैसा ही होता है।
इस दुनिया में अक्सर लोग किसीको स्मरण करके भूल जाते है लेकिन उसका हिसाब लगाना कभी नहीं भूलते।
किसी ने भगवान से पूछा की तुम्हारे सबसे करीब कौन है।
भगवान ने कहा वो मनुष्य जिसके पास बदला लेने की शक्ति हो और फिर भी उसने किसी को माफ कर दिया हो।
इस दुनिया में मैंने अपने काम से काम रखने वाले लोगों को भी देखा है
और मैंने लोगों को बदलते नहीं बे-नकाब होते हुए भी देखा है।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

तुम मिलो तो कभी चाय पर, फिर तुम्हे किस्से बताऊंगा, तुम ख़ामोशी से कहना जरा , हम चुपके से सुन लेंगे।
तुम्हारी आज की निशब्दता, कल कोलाहल मचाएगी।
मुझे इस आकाश में ऊंचा उड़ना तो सीखना है , चाहे कितनी भी बार जमीन पर गिरना पड़े
और अगर मेरी ख़्वाबको पूरा करना है तो चाहे स्वयं से भी लड़ना पड़े.।
कभी कभी हम ना समझमें में समय पर पैर रख देते है इसीलिए हमारे जीवन में हम विविध कठिनाइयों में फस जाते है।
हमारे जीवन ऊंचा उड़ने में कोई भी खामी नहीं है, आप भी उड़ सकते है
लेकिन उतना ऊंचा उड़ये ही जहां से निचे की ज़मीन साफ दिखाई दें।
अपनी संतान के मुख पे खुशिया लाते लाते
माँ बाप के चेहरे पे जहुर्रिया उभर आती हैं।
अपने लक्ष्य की दौड़ में स्वच्छ व्यक्तिमत्वा रुक जाते हैं , जब वह कभी थक जाते हैं और सशक्त व्यक्तिमत्वा तभी रुक जाता है , जब उसका विजय हो जाता है।
ना जाने मेरा भगवान मेरी ये कैसी परीक्षा लेता है
कठिनाइया भी सख्त है,और मुझे कभी असफल भी होने नहीं देता।

क्या बताऊ आपको कल रात मेरी ज़िंदगी मेरे ख्वाबो में आई थी
और कहा कब तक दौड़ेगा किसी दूसरे के पीछे अब से स्वयं के रास्ते चल ।
हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा इस्तेमाल इसे किसी ऐसे कार्य में लगाने में है जो इस जीवन बाद भी दूसरों के लिए काम आता रहे।
इस संसार में सभी लोगों का मृत्यु अटल हैं
पर वास्तव में सभी लोग अपना जीवन जीते ही नहीं हैं।
मनुष्य कहता है जीवन मिला है अपने तरीकों से जीने के लिए, लेकिन वही मनुष्य सुबह होते ही किसी और के रास्तों से जीने चले जाता है।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

कुछ इस तरह मैंने अपने जीवन सरल बना लिया , सबको को क्षमा कर दिया और सबसे क्षमा मांग ली।
एक नदी एक पर्वत को बिच से काटने की ताकद रखती है
लेकिन वो पर्वत को अपने द्वारा किए गए लगातार परिश्रम से ही सफल हो पाती है।
परिश्रम करते रहो, जीवन आज नहीं तो कल अवसर तुझे भी जरूर देगा।
जितना हमने सोचा है , उसे बहोत ज्यादा ये जीवन छोटा है।
उन्होंने हमें पढ़कर के इस तरह रख दिया एक कोने में
जैसे कई लोग पुराने किताबों को रख देते है।
इस संसार में अपनी पहचान स्वयं देनी पड़े
तो समझ लेना आपकी मंजिल अभी भी दूर है।
इस जीवन आप तब तक नहीं पराजित हो सकतें ,जब तक आप अपने प्रयास करना नहीं छोड़ देते।
कठिनइयो ने जो सबक मुझे सिखाया है
उस सबक एक एक शब्द मुझे हमेशा याद रहते है।
अगर आप कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, तो आपको जरूरत है अपने स्वभाव को बदलने की।
हमारे जीवन में बुरे मनुष्य हमेशा अच्छा सबक सिखाकर जाते है।
आत्मीयता छलके जिसकी नयनो में
ऐसा कोई एक अपना ही मिलता है लाखो में।
हमें हमारा रास्ता भी सही चुनना चाहिए क्योकि कभी हमारे इच्छित लक्ष्य रास्तों में ही मिल जाते है I

सफल होने में आंनद ही तब हैं
जब सारी दुनिया आपको असफल करने पर जुटी हो।
अपने जीवन में आई हुई असफलताओं से तजुर्बा प्राप्त करे जो आपको आगे जाकर मदत करेगा।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

हमारे जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी बात यह है की आप सदा खुश रहे और अपने धेय्य की तरफ अग्रेसर रहे हैं।
आजकल किसी से भी पूछो यही कहते रहते है की समय नहीं है
मझे ये समझ नहीं आता की व्यस्त इंसान हो गया है या उसका समय।
अपना सब कुछ देकर भी आपमें कुछ असाधारण करने की ताकद है तो समझ लीजिए आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
हमारे जीवन में हर रिश्ते का नाम हो ये आवश्यक तो नहीं कुछ नामहीन रिश्ते हमारी रुके हुए जीवन को नई जान दें जाते हैं।
हमारे जीवन में हमारे अवगुण बताने वाले कई लोग मिलेंगे परन्तु अवगुण में छिपे सगुण को ढूंढने वाला कोई एक ही मिलेगा।
हमें किसी भी व्यक्ति को कभी काम नहीं संजना चाहिए क्योकि ठहरे हुए जलाशय अक्सर बहोत ही गहरे हुआ करते हैं।
जीवन में लगातार मिल रही असफलताओ हुए कठिनाईओ से हताश नहीं होना चाहिए क्योकि
कभी-कभी गुच्छे की आखरी कुंजी ताला खोल सकती है।
अपनी जिंदगी में सफल बनाना है तो सतर्क रहिये फिर दुनिया आपको चतुर बना देगी

Golden Thoughts Of Life In Hindi

जैसे जैसे मेरी आयु गुज़रती रही ,मुझे अनुभव होने लगा की मेरी माँ बाप हर किसी चीज़ के बारे में बिलकुल सही कहते थे।
जब से शुरू किया ये भेंट लेने-देने का रिवाज, तब से निर्धन मनुष्य किसी से मिलने-जुलने से भी डरता हैं।
हमारा जीवन हर आनंद लेने के लिए है ,पर हम उसे आने वाली कठिनाइयों के बारे में विचार करते हुए व्यतीत करते है
अगर हम अपने जीवन में किसी से कोई आशा नहीं रखते
तो हमे वहां संकट की कोई जगह भी नहीं होती।
हमारी बुरे स्वाभाव पर विजय हासिल करने से ज्यादा आनंद इस जीवन में और किसी चीज़ में नहीं मिलता।

इस संसार में प्रगति वह शस्त्र है जिससे शत्रु को भी अपना सखा आसानी से बनाया जा सकता है।
अगर मुझे नदी पार करनी है तो मुझे उसमे कूदना पड़ेगा वैसे ही अगर मुझे सफल होना है तो मुझे प्रयास करना ही पड़ेग।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

मिला था ये जीवन मुझे किसी मनुष्य के काम आने के लिए पर मेरा समय व्यतीत हो रहा है, गुलाबी कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए।
इस जीवन में सब लोग पराये ही है बस कुछ बाते जरूर अपनों जैसे कर लेते है।
अपने धेय्य को प्राप्त करने के लिए बातों से नहीं बल्कि कई रातों से लाना झगड़ना पड़ता है ।
मै निकला था ढूढ़ने उसको इस दुनिया की भीड़ में पर मै खुद को ही खो बैठा।
जो मनुष्य असफलता के डर से कभी प्रयास भी नही करता
वो इंसान जीवन में कभी भी सफल नही हो सकता।
खुद के सपनो का कत्ल कर दिया मैंने
किसी और के सपनो को पूरा करने के लिए।
अगर अपनी जिंदगी को समझना है तो पीछे देखो और अगर आंनद से जीना है तो हमेशा आगे देखो।
इस संसार में सच्चे मनुष्य को हमेशा झूठे मनुष्य से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती हैं।
व्यक्तिमत्व अगर अपने कपड़ों से तय होता
तो नए कपड़ों की दुकान मंदिर जरूर कहलाती.
इस जिंदगी में बाद में बस यादें,बीते कल की बाटे ही आती है समय नहीं, इसलिए ख़ुशी से जी लो हर एक लम्हा अपने जीवन का।
जिंदगी में वक्त हर बुरे वक्त को जरूर बदल देता है
बस अच्छा वक्त आने के लिए थोड़ा समय चाहिए।
जीवन में जो पैसे से भी मिल ना हो सके, कुछ ऐसा शौक मै रखता हूँ, ज़िंदगी के हर कठिनाईओ के लिए आपने आप को हमेशा तैयार रखता हूँ I
हमारी जिंदगी में कभी कभी हम किसी को अपना सब कुछ बना लेते है मगर हम उनके लिए कुछ भी नहीं होते।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

गर्व न करना कभी अपनी जिंदगी में , किस्मत हमेशा बदलती रहती है।
आयना वही रहता है , बस उसमे आकृति बदलती रहती है।
मै चलने की कोशिश कर रहा हूँ उस कठोर रस्ते पर जिस पर मेरी जिंदगी मुझे ले जाना चाहती है I
ज़िंदगी में जरासा पागलपन अपने सपने पूरे करने के लिए होना बहुत आवश्यक है।
जिनको तैरना ही मैंने सिखाया है वही आज मुझे डूबने की कोशिश कर रहे है।

मैंने अक्सर देखा है जो लोग अंदर से नाउमेद हो जाते हैं
वही लोग दूसरों को खुशाल जीना सिखाते हैं।
इस जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना, मित्रता और आशीर्वाद में बस अपना मन साफ़ रखना।
सुकून ढूंढ रहा हु मै आजकल वैसे तो जिंदगी ने खुशिया तो बहोत दी है
इस जीवन में मै अभी मुझे बहुत कुछ पढ़ना है
कुछ अच्छी किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें।
महासागर जैसी इस विश्व में, हम कागज की नाव लिये आगे चल रहे है I
हमेशा याद रखना अपने जीवन में अच्छे समय को देखने के लिए
बुरे समय को भी झेलना पड़ता है इसलिए हमेशा प्रयास करते रहे।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

मुझे मित्रता करनी हैं इस समय के साथ, मैंने देखा हैं ये अच्छे-अच्छों को पूरा बदल देती हैं।
जब हमारे जीवन में कुछ भी तय करना हमारे हाथों में नहीं होता तब तो मंजिल को ही आपका रास्ता तय करने दीजिये।
हर कोई चिंतित है मेरे ज्यादा बोलने से और मैं चिंतित हूँ अपने अंदर के निशब्दता से।
जब तक जीना ना सीखा देती ये जिंदगी आपको मरने भी नहीं देगी।
अगर जीवन में किसी की उम्मीद ना हो तो
बड़ी से बड़ी कठिनाइया भी छोटीसी ही लगती है।
ज़िंदगी में सफलता हाथो की लकीरों से नहीं
बल्कि माथे के पसीने से यानि परिश्रम से मिलती है।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

मेरी ज़िंदगी एक चक्रव्यूह है और मैं उसका अर्जुन।
मेरा पूरा जीवन एक बड़ी कहानी है और उसमे ऐसे हजारों पन्ने है, जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं।
कुछ करने की शुरुआत जीवन में
ख्वाब देखने से ही शुरू होती है और वो खाव्ब पुरे करने पर ख़तम।
इस संसार में मनुष्य जिंदगी भर हर चीज़ के पीछे भागते रहता है और मनुष्य ये पता लगाना भूल जाते है की, सबसे कीमती खजाना तो उसके ही भीतर ही हैं।
शब्द किसी और के अब असर नहीं करते मुझपर, अपने ही शब्दों में कैद हो गए इस कदर
जीवन को खुशाल बनाने के लिए हमेशा
सही समय पर कड़वा घूंट पीना जरूरी होता है
जब तक आप किसी काम को करने के लिए अपना कदम नही बढ़ाते तब तक वो काम आपको कठिन लगता है।
हमारा जीवन जिन्हें ख़ुशी नहीं दे पता उन्हें वो अनुभव जरूर देता है।
महासागर का कहाँ पराजय होता है
अगर कागज की एक नाव उससे पार होती है।

इस संसार का सबसे कठिन काम है पराये लोगों मै अपनों को ढूंढ़ना।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

अब कोई भी मत खोलना, मेरे जीवन की पुरानी यादों को, जो मैं था अब रहा नहीं, जो मै अब हूँ वो किसी को पता नहीं।
दिल से ज्यादा सुरक्षित स्थान नहीं है संसार में, मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से हो जाते है।
मेरे जीवन की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और जीवन की हर शाम कुछ अनुभव देकर जाती है।
पहले पड़ता था भोत साड़ी बातों से पूछे फर्क और अब किसी की बात पर नहीं पड़ता।
इस संसार को अक्सर वही लोग बदल देते हैं
जिन्हें ये दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती।
जीवन में आगे बढ़ने का सिर्फ एक ही रास्ता है, कभी पीछे मुड़के न देखना।
जब मनुष्य के जीवन में हालात कुछ बिगड़ जाते हैं, तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते है।

Golden Thoughts Of Life In Hindi

जो मुझे रोज मिलते है वो मुझे जानते नहीं, और जो मुझे जानते है वो रोज मुझे मिलते नहीं
हाथ बांधे क्यों खड़े हो कठिनाइयों के सामने, कठिनाइया भी कुछ नही है इरादों के सामने ,एक बार प्रयास तो करके देख।
हमारे जीवन में खुद को पराजित करना किसी और को पराजित करने से ज्यादा अच्छा है ।

मेरे जीवन को सुलझाते सुलझाते
मैं खुद ही उसमे उलझ गया
अपनी मुसीबतों का कारन किसी दूसरों को मानने से आपकी मुसीबतें कभी कम भी नहीं हो सकती।
अगर आप खुद को ज़िंदा मनुष्य समझते हो तो हमेशा गलत का प्रतिकार करना सीखो क्योंकि सागर के लहरों के साथ लाशें बहा करती है कुशल तैराक नही।
जीवन में सदा काम करते रहने की आदत ही आपको सफल इंसान बना सकती है
जीवन के कुछ अच्छे पल आप अपने और अपनों के साथ गुजार लीजिये , क्या पता आपको फिर ये पल मिले या ना मिले

Golden Thoughts Of Life In Hindi

सफलता पाने के लिए एक रात काफी नहीं , इसे पाने के लिए बहोत रातों को जागना पड़ता है।
जीवन में होने वाली गलतियों का उद्देश्य आपको बिगड़ना नहीं सुधारना होता है
ये जीवन के मायने हमें असली संसार के अनुभव सिखलाती है

आपको Golden Thoughts Of Life In Hindi कैसे लगे ये हमें कमेंट करके जरूर बताये। Sad Motivational Quotes In Hindi ये पोस्ट आप जरूर देखे। अगर आप और भी कोट्स पढ़ना चाहते है तो हमारी और भी पोस्ट जरूर देखे। और इन क्वोट्स को सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले।

Read More:
Dp For Whatsapp :Download 10000+ Whatsapp Dp from here
Girls Dp :Download 1000+ Dp For Girls from here
Whatsapp Dp For Boys :Download 1000+ Boys Dp now

1 Comments

  1. Some of them are specially good Hindi Poetry please check my website and tell me if i can get a backlink from you of not. in return i will give a backlink to you

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post